जशपुर: दुष्कर्म पीडि़ता नाबालिक की पेड़ के नीचे मिली लाश
जशपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले.में दुष्कर्म पीडि़ता एक नाबालिग की लाश रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के नीचे पड़ी मिली है. 4 दिन पहले पीडि़ता ने दुष्कर्म की शिकायत बगीचा थाने में दर्ज कराई थी. इसी क्रम में आज सुबह उसकी लाश पेड़ के नीचे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस का मानना है कि पीडि़ता ने खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि पीडि़ता 7 माह की गर्भवती भी थी। दरअसल, बगीचा थाने के बिमड़ा इलाके की 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने बीते 8 मार्च को बगीचा थाने आकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. युवती का कहना था कि उसी के गांव के निकेश पैंकरा ने पिछले तीन सालों से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. जब पीडि़ता गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. पीडि़ता की शिकायत के बाद बगीचा पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है। इधर, पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि नाबालिग बीती रात शनिवार से ही घर से निकली थी और आज सुबह गांव के पास ही एक पेड़ के नीचे उसकी लाश पड़ी हुई मिली है. इसके बाद से कुछ समझ नहीं आ रहा है कि सबकुछ क्या और कैसे हो गया. फिलहाल, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं। मामले में जांच अधिकारी महेश साहू ने बताया कि मामले की जांच जारी है. हालांकि प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि पीडि़ता ने पेड़ से कूदकर आत्महत्या कर ली है.