देशबड़ी खबरें

जोगी जिद्दी हैं, तभी तो इंदौर से खुदवा लाए थे बेटी की कब्र ! 4rtheyenews की चुनावी चौपाल पार्ट – 3

माधव राव सिंधिया ने पहले ही कर दी थी सीएम बनने की भविष्यवाणी

ये बात जनवरी उन्नीस सौ अट्ठानवें की है, तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री माधवराव सिंधिया,एमपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव और अजीत जोगी एक ही हवाई जहाज से दिल्ली से रायपुर सफर कर रहे थे, उसी बीच सिंधिया ने कह दिया था कि हम दो भावी मुख्यमंत्रियों के साथ उड़ान भर रहे हैं, ये बात उन्होंने एमपी के उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव और अजीत जोगी के लिए कही थी.

15184356393sld06

लेकिन बदकिस्मती से सुभाष यादव एमपी के सीएम बनने से पहले ही दिवंगत हो गए, अजीत जोगी का सबसे गोल्डन पीरियड तब आया जब मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, और एक  नवंबर दो हजार  की आधी रात को अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के  रूप में शपथ ली, शायद ये वक्त अजीत जोगी के राजनितिक करियर का सबसे शानदार वक्त था, लेकिन उनके लिये ये कुर्सी कांटों भरी साबित हुई, क्योंकि सीएम बनने के पहले ही अजीत जोगी और विवादों का चोली दामन का साथ हो चुका था ।

12 मई 2000 में जोगी को लगा सबसे बड़ा सदमा !

दरअसल उनके छत्तीसगढ़ के सीएम बनने से चंद महीने पहले 12 मई सन दो हजार में उनकी बेटी अनुषका ने खुदकुशी कर ली थी, बताया जाता है कि अजीत जोगी ने अपनी बेटी को लव मैरिज करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से अनुष्का ने इतना खौफनाक कदम उठाया, लेकिन इसी साल एक नवंबर को सीएम अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए, और सीएम बनने के बाद भी बेटी की खुदकुशी शायद उन्हें अंदर ही अंदर झकझोर रही थी, लिहाजा सीएम बनते ही जोगी ने बेटी के शव को, जो इंदौर में एक कब्रस्थान में दफ्न था, उसे खुदवाया, और जोगी अपनी बेटी की कब्र खुदवाकर उसका शव अपने पैतृक गांव ले गए, बताया तो ये भी जाता है कि जबलपुर के कैंट एरिया में स्थित इसाई कब्रिस्तान में अजीत जोगी ने अपने पूरे परिवार के लिए कब्र का आरक्षण करवा रखा है, क्योंकि जोगी परिवार क्रिश्चियन धर्म का पालन करता है, और उनके परिवार की इच्छा है कि सभी की कब्र एक साथ हो । 

जोगी के बारे में ये खबर भी पढ़ें – :

https://4rtheyenews.com/article-details.php?pathid=2&news=election&name=%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A5%80%20%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2

विवादों में फंसते गए जोगी !

बड़े विवादों की शुरूआत तो साल दो हजार से हुई, लेकिन इन विवादों ने आजतक अजीत जोगी का पीछा नहीं छोड़ा है, फिर चाहे बात उनकी जाति की हो या फिर मर्डर केस की, आगे आने वाले दिनों में हम आपको बताएंगे की वो कौन सा हादसा था, जिसने अजीत जोगी के सरपट दौड़ रहे राजनितिक करियर पर ब्रेक लगा दिया साथ ही बताएंगे कि और कौन-कौन से विवादों ने अजीत जोगी को घेरे रखा ।

वीडियो में भी देखें पूरी खबर – :

नोट –  अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आपसे निवेदन है कि हमारा यूट्यूब चैनल जरूर सब्सक्राइब करें और ताजा अपडेट्स के लिए वैल आईकॉन को प्रैस करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button