
रायपुर। राजभवन में आज का दिन गौरव और सम्मान से भरा रहा, जब राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात निरीक्षक श्री नीलकिशोर अवस्थी को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में स्टार सेरेमनी आयोजित की गई।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने स्वयं उनके कंधे पर उप पुलिस अधीक्षक का रैंक लगाकर उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए सम्मानित किया। इस भावुक क्षण में राज्यपाल ने श्री अवस्थी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
सेरेमनी के दौरान राजभवन का माहौल गर्व और प्रेरणा से भर गया। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, परिसहाय स्क्वाड्रन लीडर श्री निशांत कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रशांत कतलम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री अवस्थी की इस उपलब्धि ने न केवल राजभवन को गौरवान्वित किया, बल्कि उन सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी प्रेरित किया जो अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन कर रहे हैं।