डांस रिऐलिटी शो जज करेंगी लारा
जल्दी ही टीवी पर आपको एक नया डांस रिऐलिटी शो देखने को मिलेगा और इस शो में ऐक्ट्रेस लारा दत्ता बकौल जज नजर आएंगी। हाई फीवर, डांस का नया तेवर, एक ऐसा डांस शो होगा जिसमें डांस के साथ-साथ रिश्तों का भी जलवा दिखेगा। इसमें सेलिब्रिटीज नहीं बल्कि आम लोग जोडिय़ों में पार्टिसिपेट करेंगे।
ये जोडिय़ां मां-बेटी, पिता-बेटे, पति-पत्नी या स्टूडेंट-टीचर की जोड़ी हो सकती है। शो में ये जोडिय़ां डांस का चैलेंज तो लेंगी ही, इन्हें अपने रिश्तों का जलवा भी दिखाना पड़ेगा। शो को लेकर लारा भी काफी उत्साहित हैं।
लारा ने कहा, मैं एक फैमिली पर्सन हूं और रिश्ते मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। जब आप किसी चीज के लिए अपने किसी चहेते के साथ कोशिश करते हैं तो आप जरूर कामयाब होते हैं। जब इस शो के लिए मुझसे संपर्क किया गया तो मुझे तो इसके लिए हां करना ही था, क्योंकि इस शो का कॉन्सेप्ट से मैं जुड़ा हुआ महसूस कर रही थी। मुझे डांस करना अच्छा लगता है और मैं कुछ फॉर्म्स में ट्रेन्ड भी हूं लेकिन जब मैं अपनी बेटी से साथ डांस करती हूं, तब ज्यादा अच्छा डांस करती हूं। हम ऐसे डांस करते हैं, जैसे हमें कोई भी न देख रहा हो। शो में भी मैं इसी तरह जज करने वाली हूं। देखना यह होगा कि कंटेस्टेंट्स रिश्तों की खूबसूरती और तेवर को अपनी परफॉर्मेंस में किस तरह डाल पाते हैं।