बालोद : बालोद के मालघोरी में लोगों को शांतिभोज खाना मंहगा पड़ गया।। यहां आयोजित शांतिभोज में लगे टेंट पंडाल में हाई टेंशन लाइन से करंट आ गया। इससे दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 अन्य लोग चपेट में आ गए। प्रभावितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बालोद थाना क्षेत्रान्तर्गत मालीघोरी गांव की यह घटना घटी है। टेंट-पंडाल के नीचे बैठकर शान्तिभोज करते वक्त घटना हुई। तीन दिन पहले मृतक के दादा की मौत हुई थी। इसके बाद ही शांतिभोज का आयोजन किया गया था। उधर प्रभावित लोगों के इलाज में लेटलतीफी को लेकर परिजन जिला अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंची। लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल प्रबंधन में परिजनों के साथ स्टाफ की हल्की झड़प भी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है।
Please comment