दंतेवाड़ा : सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और नक्सलियों से तंग आकर माड़ डिवीजन के दो नक्सलियों ने हथियार और विस्फोटक सामग्रियों के साथ आत्मसमर्पण किया है। माड़ डिवीजन में सक्रिय दोनों नक्सलियों ने कहा कि अब जंगल में भटकने की बजाए आम लोगों की तरह परिवार के साथ जीना चाहते हैं। एसपी कमलोचन कश्यप ने दोनों को दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी है।
एएसपी नक्सल आपरेशन जीएन बघेल ने बघेल ने बताया कि माड़ डिवीजन में सक्रिय जनमिलीशिया सदस्य मुन्ना और नेल्लीराम ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया है। दोनों नक्सली अपने साथ दो भरमार, एक जिंदा टिफिन बम और बारूद लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे।
दोनों का पुलिस ने स्वागत करते आम नागरिक की तरह जीवन निर्वाह करने कहा। एसपी कमलोचन कश्यप ने दोनों नक्सलियों को दस-दस हजार रुपए का चेक भी सौंपा। पुलिस के मुताबिक जनमिलीशिया सदस्य नेल्लीराम माड़ क्षेत्र के नक्सली नेता दीपक के कहने से संगठन में जुड़ा। संगठन ने उसे 2016 से हांदावाड़ा क्षेत्र में तैनात किया।
जहां वह जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहा है। इसी तरह मुन्ना इस्ता भी 2013 से संगठन में है। क्षेत्र के कई नक्सली वारदात में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई हैं लेकिन अब उनकी खोखली विचारधारा और पक्षपात से तंग आ चुके हैं। इसलिए आत्मसमर्पण का मन बनाया और काफी दिनों से सुरक्षाबलों से संपर्क करना चाहते थे।
इस बीच पुलिस के बैनर-पोस्टर से अधिकारियों का नंबर पाया तो संपर्क किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों का कहना है कि वे परिवार और आम लोगों के बीच खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हैं। जंगल की भागदौड़ और हिंसा भरी जिंदगी तंग आ चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्मसमर्पित नक्सलियों से बड़े खुलासे की संभावना है। इससे क्षेत्र में नक्सलवाद की कमर तोडऩे में सहयोग मिलेगा।
Please comment