दिल्ली सरकार की अनूठी पहल मोटिवेशनल स्पीकर

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल मोटिवेशनल स्पीकर सीरीज में केजरीवाल सरकार यूपीएससी का सपना देखने वाले बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जहाँ युवा आई.ए.एस/ आई.पी.एस अधिकारी सीधे संवाद के जरिए बच्चों के साथ पढ़ाई और तैयारी से जुड़े अपने अनुभव शेयर करते है। इससे विद्यार्थियों में इन परीक्षाओं को लेकर समझ पैदा होती है l
स्टडी प्लान बनाने में मदद मिलती है । इस श्रृंखला के छठे सत्र में गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्कूल से निकले यूपीएसई 2021 के टॉपर आयुषी डबास व पूजा झा ने स्टूडेंट के साथ तैयारी संबंधी अपने अनुभव शेयर किए। सर्वोदय कन्या विद्यालय, नंबर-2 जनकपुरी में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के अलावा इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बच्चे यूट्यूब लाइव के माध्यम से भी जुड़े।
बता दे कि आयुषी डबास, दिल्ली सरकार के स्कूल, जीबीएसएसएस मुबारकपुर डबास में बतौर इतिहास की लेक्चरर के पद पर थी और उन्होंने यूपीएसई की 2021 की परीक्षा में 48वीं रैंक प्राप्त की| वही राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर-10 द्वारा की छात्रा रही पूजा झा ने यूपीएसई की 2021 की परीक्षा में 82वां रैंक प्राप्त किया और भारतीय विदेश सेवा(आईएफएस) के लिए चयनित हुई है| इस मौके पर स्टूडेंट्स से बात करते हुए आयुषी डबास ने कहा कि यूपीएसई की तैयारी के लिए हमेशा आप जोश से भरे होने चाहिए l
उन्होंने कहा कि आप जितना बड़ा सपना देखेंगे आपके समक्ष उतनी बड़ी चुनौतियाँ आएँगी लेकिन शिक्षा एकमात्र ऐसा टूल है जिससे आप हर मुश्किलों से लड़ते हुए अपना जीवन बदल सकते है| यूपीएसई टॉपर आयुषी डबास ने बताया कि उन्होंने कई बार फेलिअर का सामना किया और पाँचवी बार में यह परीक्षा पास की लेकिन कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर मोटिवेटड रही l
उन्होंने बताया कि गर्ल चाइल्ड और दृष्टिबाधित होना उनके लिए डबल चैलेंज था लेकिन उनके परिवार ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया| आयुषी डबास ने बच्चों को सफलता का मैसेज देते हुए कहा कि कभी भी स्टूडेंट्स अपने दिमाग में किसी नकारात्मक विचार को न आने दे और हमेशा सकारात्मक रहे| उन्होंने कहा कि कई बार लोग आपको डी-मोटिवेट करने का प्रयास करेंगे लेकिन हमेशा आप उन्हें अपने शब्दों के बजाय अपने काम से जबाव दे| उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स अपने अंदर का डर खत्म करें और गलतियाँ करने से न डरे क्योंकि गलतियाँ सीखने का हिस्सा है बशर्ते उसे दोहराया न जाए|
बच्चों को यूपीएसई की तैयारियों की टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स हमेशा खुद पर विश्वास रखे, पॉजिटिव रहे तथा पढाई को लेकर अपना टाइम-टेबल तैयार करें साथ ही वो अपनी प्राथमिकताए तय करें कि, किताबों से पढने के साथ-साथ अपने आस-पास के वातावरण से भी सीखे और सबसे अहम् बात हमेशा अपने दिल व दिमाग खुले रखे| उन्होंने बच्चों को सफलता के 3 मूलमंत्र दिए; कम्पटीशन, कारपोरेशन, कॉन्ट्रिब्यूशन| उन्होंने कहा कि अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए स्टूडेंट्स हमेशा कम्पटीशन करें लेकिन यह कम्पटीशन हेल्थी हो l
सभी को साथ लेकर चलेl इससे जिन्दगी में पक्का सफलता मिलेगीl यूपीएसई टॉपर पूजा झा ने कहा कि उन्हें वापस उस स्कूल में आकर बेहद अच्छा महसूस हो रहा है जहाँ वो आठवीं तक पढ़ी थीl उन्होंने कहा कि जब वो स्कूल में पढ़ती थी उस दौरान स्कूल में कोई ऑफिसर आते थे तो सोचते थे कि क्या हम भी कभी उधर होंगे और अब ये सपना पूरा हो गया हैl उन्होंने कहा कि स्कूल ने मुझे लगातार मेहनत करना, फोकस करना और अनुशासन सिखायाl