छत्तीसगढ़बड़ी खबरें
भिलाई : थाना परिसर में लगी आग, कबाड़ में रखी दर्जनों वाहन स्वाहा
भिलाई : शहर के भिलाई थाने में मंगलवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लगने से हडक़ंप मच गया। थाने के पीछे रखे कबाड़ में रखी गाडिय़ां धू-धूकर जलने लगी। आग की सूचना तुरंत बीएसपी फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि आगजनी के चलते दो दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां जलकर राख हो गई। भ_ी थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय और क्राईम ब्रांच टीआई कौशल किशोर वासनिक आगजनी के वक्त थाने में ही मौजूद थे। थाने में रखी चोरी की साइकिल, मोटर साइकिल, चार पहिया वाहन जले हैं। फिलहाल आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है। जली हुए गाडिय़ों की गणना नहीं की गई है।