Uncategorized

नईदिल्ली : अब जियो फुटबॉल ऑफर के तहत 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रहा है जियो

नई दिल्ली :  रिलायंस जियो ने शुक्रवार आधी रात से जियो फुटबाल ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत सभी प्रीपेड जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा, जो अपने 4जी डिवाइस को 198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करेंगे। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, उपयुक्त डिवाइसों पर 198/299 रुपये के सफल रिचार्ज के बाद माइजियो ऐप पर 50 रुपये के कुल 44 वाउचर दिए जाएंगे, जिसे माई जियो ऐप पर आगे रिचार्ज करने पर भुनाया जा सकेगा। यह ऑफर उन सभी डिवाइसों के लिए वैध है, जो जियो नेटवर्क पर 15 फरवरी से 31 मार्च तक पहले पहली बार सक्रिय होंगे।
क्या-क्या हैं शर्तें?
4जी डिवाइस पहली बार रिलायंस जियो नेटवर्क पर ही ऐक्टिवेट हुआ हो।
ऑफर उपयुक्त मोबाइल डिवाइस के सिर्फ इंडियन वर्जन पर ही लागू होगा।1518936704BT image15 फरवरी से 31 मार्च 2018 तक रिचार्ज करवाना होगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
जिसने उपयुक्त मोबाइल फोन खरीदा है।
जो रिलायंस जियो सर्विसेज का ऐक्टिव सब्सक्राइबर हो।
जो जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान ले रखा हो।
कैसे भुनाए जाएंगे वाउचर्स?
कैशबैक ऑफर के तहत मिले वाउचर को अगली बार सिर्फ माइ जियो एप से रिचार्ज करने पर ही कैश किया जा सकेगा।
हर रिचार्ज में 50 रुपये का सिर्फ एक कैशबैक वाउचर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
सभी 44 कैशबैक वाउचर 31 मई 2022 के अंदर ही कैश कराने होंगे। यानी, सभी वाउचर 31 मई 2022 को एक्सपायर हो जाएंगे।
दो या ज्यादा ऑफर्स एक साथ क्लब नहीं किए जा सकते।
ऑफर के तहत मिले कैशबैक वाउचर दूसरे को ट्रांसफर नहीं किए जा सकते।
किन-किन मोबाइल पर ऑफर्स?
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button