खेल

नईदिल्ली : आईसीसी वनडे रैंकिंग्स: कोहली और बुमराह नंबर एक पर पहुंचे

नई दिल्ली  :  वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराने के बाद भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर रैंकिंग में नंबर एक के बल्लेबाज बन गए हैं वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज हैं।
भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने छह मैचों में 186 के औसत और 99.46 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने तीन सेंचुरी भी लगाईं। इसके अलावा उन्होंने 75, 46* और 36 रनों की पारियां खेलीं। यह किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
कोहली के फिलहाल 909 पॉइंट्स हैं जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल किए गए सर्वोच्च अंक हैं।वहीं जसप्रीत बुमराह दो पायदान के उछाल के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। 15191941208 11 2017 bumrah and kohliउनके कुल 787 अंक हैं। उनके साथ अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। वनडे में इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी काफी फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 16 विकेट लेकर वह टॉप 10 गेंदबाजों में पहुंच गए हैं। वह फिलहाल 8वें पायदान पर हैं। यादव, जिन्होंने सीरीज में 17 विकेट लिए वह 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
भारत की सीरीज जीत ने उसे वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचा दिया है। टीम इंडिया टेस्ट में भी पहले स्थान पर है और टी20 इंटरनैशनल में वह तीसरे स्थान पर है।
एबी डि विलियर्स वनडे में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। उनके कुल 844 अंक हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर 823 अंकों के साथ डेविड वॉर्नर हैं।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा छठे और शिखर धवन 10वें स्थान पर हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button