छग: 633 करोड़ की 400 के.व्ही परियोजना का लोकार्पण, रमनसिंह ने दी जनता को 765 करोड़ की सौगात
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी बिजली तिहार के दौरान दोपहर बस्तर राजस्व संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के पास ग्राम महुपाल बरई (परचनपाल) में 633 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 400/200 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन और पारेषण लाइन का लोकार्पण किया । ये राज्य का तीसरा सबसे बड़ा और सर्वाधिक क्षमता का विद्युत सब स्टेशन है। रमन सरकार इस तरह के दो विद्युत उपकेन्द्र पिछले 14 वर्षों में ग्राम रैता (विकासखंड-धरसींवा, जिला रायपुर ) ग्राम खेदामारा (जिला-दुर्ग) में पहले ही स्थापित कर चुकी है।
इन्हें मिलाकर मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के विकास के लिए करीब 764 करोड़ 75 लाख रूपए के निर्माण कार्यों की सौगात दी। इनमें से उन्होंने कुल 662 करोड़ 42 लाख रूपए के 15 पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 102 करोड़ 32 लाख रूपए के 15 नये स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया । इसके साथ ही रमनसिंह ने ग्राम भिरलिंगा में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। जहां उन्होने कहा कि बस्तर अब एक नये युग में प्रवेश कर रहा है और राज्य सरकार द्वारा स्थापित 400/220 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र के जरिये यहां चौबीसों घंटे