मनी

नई दिल्ली : मुनाफावसूली ने रोकी बाजार की तेजी, सेंसेक्स 19 अंक टूटा

नई दिल्ली : बिजली, धातु, एफ एमसीजी और बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 19 अंक टूटकर 35,444 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी एक अंक टूटकर 10,768 अंक पर बंद हुआ।बीएसई के 20 में से 10 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। बिजली सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक 0.74 फीसदी का नुकसान हुआ। धातु 0.43 फीसदी, तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं 0.36 फीसदी, वित्त 0.30 फीसदी और आधारभूत सामग्री 0.24 फीसदी गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में शामिल रहे।

सेंसेक्स 19 अंक टूटकर 35,444 अंक पर बंद हुआ

हालांकि, बाजार में गिरावट के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं 3.62 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी 0.77 फीसदी, ऊर्जा 0.75 फीसदी, प्रौद्योगिकी 0.73 फीसदी और तेल एवं गैस 0.60 फीसदी तेजी के साथ सबसे अधिक मुनाफा देने वाले शेयरों में शामिल रहे।
बड़े शेयरों वाले सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बावजूद बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 67 अंकों की तेजी के साथ 16,022 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप सूचकांक 97 अंकों की तेजी के साथ 16,887 पर बंद हुआ।

मुनाफा देने वाले शेयरों में शामिल

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि जी 7 की महत्वपूर्ण बैठक से पहले एशियाई व यूरोपीय शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयर आधारित सूचकांक सुबह कमजोर खुला और सत्र के ज्यादातर समय में नकारात्मक दायरे में रहा। कारोबार के दौरान यह 35,260 और 35,485 के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 35,444 अंक पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर बढाए जाने के बाद बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 560 अंक चढ़ा था। इसी तरह निफ्टी कारोबार के दौरान 10,709 और 10,779 अंक के दायरे में रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button