देश

बंगाल में सियासत के लिए हत्याएं दौर जारी है, एक और भाजपा कार्यकर्ता की हुई मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा लगातार जारी है । यहां कई लोग अबतक इस राजनीतिक हिंसा की वजह से मौत के घाट उतारे जा चुके हैं । शनिवार को भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप लगाया।

बंगाल भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा- एक और दिन। एक और हत्या। TMC के गुंडों ने नॉर्थ 24 परगना जिले के हालिसहर के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता सैकत भवल की हत्या कर दी, जबकि 6 अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए।

भाजपा ने कहा कि कार्यकर्ता जब डोर टू डोर कैंपेन चला रहे थे, उसी समय इन्हें निशाना बनाया गया। इससे पहले, गुरुवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर तृणमूल (TMC) समर्थकों ने पथराव कर दिया था।

इसमें भाजपा के कुछ नेता घायल हो गए थे। वहीं गृह मंत्रालय ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को मिल गई है। मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के DGP और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर को तलब किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button