देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली : भारतीय वायुसेना में शामिल होंगे 324 तेजस मार्क-2 लड़ाकू विमान

नई दिल्ली  : अपनी तेजी से घट रही लड़ाकू स्च्ॉड्रन को देखते हुए इंडियन एयर फोर्स ने 324 तेजस विमानों को अपने बेड़े में शामिल किए जाने का फैसला किया है। एयर फोर्स ने अभी तक 123 तेजस जेट्स अपने बेड़े में शामिल किए जाने की सहमति दी है जिनकी कीमत लगभग 75,000 करोड़ रुपये मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, एयर फोर्स ने 201 तेजस मार्क-2 विमानों के लिए हालिया सहमति दी है जो कि बिल्कुल नए फाइटर जेट्स हैं और इनकी एवियॉनिक्स, रेडार, हथियार और इंजन क्षमता पिछले विमानों से काफी बेहतर है। वर्तमान तेजस विमान केवल 350-400 किलोमीटर के इलाके में केवल एक घंटे तक ऐक्शन में रह सकता है और यह केवल 3 टन तक हथियार ले जा सकता है। दूसरी तरफ, अन्य सिंगल इंजन लड़ाकू विमान जैसे स्वीडन का ग्रिपन-ई और अमेरिका का एफ-16 इसके मुकाबले दोगुने हथियारों के साथ दोगुने समय तक ऐक्शन में रह सकते हैं।
हाल के समय में इंडियन एयर फोर्स अपनी न्यूनतम 42 स्च्ॉड्रन की क्षमता से भी नीचे 31 लड़ाकू स्च्ॉड्रन तक पहुंच गई है जो चीन और पाकिस्तान से आ रही चुनौतियों को देखते हुए काफी कम है। माना जा रहा है कि एयर फोर्स का ऐसा मानना है कि इस परेशानी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में महंगे विदेशी लड़ाकू विमान खरीदना अच्छा ऑप्शन नहीं होगा। बता दें कि भारत ने 2016 में फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है जिसकी कीमत लगभग 59,000 करोड़ रुपये है।

1521108305521एक सूत्र के मुताबिक, तेजस मार्क-2 अभी भी अपने विकास की अवस्था में है लेकिन अगर डीआरडीओ, एयरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इसे समय से पूरा कर देते हैं तो भारतीय वायु सेना तेजस के कुल 18 स्च्ॉड्रन बनाने पर सहमत है। यह फैसला साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया है। रक्षा मंत्री ने हाल में यह भी कहा था कि सरकार घरेलू स्तर पर विकसित किए गए तेजस की उपेक्षा नहीं कर रही है और इसे और बेहतर बनाए जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि एयर फोर्स द्वारा ऑर्डर किए गए 20 तेजस विमानों में से केवल 6 को अभी तक इनीशिअल ऑपरेशनल क्लीयरेंस मिला है। एयर फोर्स के उम्मीद है कि 2019 की शुरुआत से 20 और तेजस विमानों को फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस दे दिया जाएगा। एयर फोर्स द्वारा 83 तेजस मार्क-1ए फाइटर्स का कॉन्ट्रैक्ट किया गया है जिसकी कीमत लगभग 50,000 करोड़ रुपये है। इन जेट विमानों में बेहतर रखरखाव, रेडार, मिड-एयर रिफ्यूलिंग क्षमता, लॉन्ग रेंज मिसाइल और दुश्मन के रेडार को जाम करने की क्षमता सहित 43 सुधार किए जाएंगे। इन 83 लड़ाकू विमानों की डिलीवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button