खेल

नईदिल्ली : सचिन और अमला के खास क्लब में शामिल हुए क्रिस गेल

नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप चॉलिफायर मुकाबले में यूएई के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और सचिन तेंडुलकर की बराबरी कर ली। वह अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 देशों के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।इसी बीच शिमरॉन हेटमिअर ने अपनी पहली सेंचुरी लगाई। मंगलवार को हरारे में खेले गए इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने यूएई को 60 रन से हरा दिया। गेल ने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए। उन्होंने 91 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली। वहीं हेटमिअर ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 93 गेंदों पर 127 रन बनाए। इन शतकों की मदद से दो बार की विश्व चैंपियन टीम में 4 विकेट पर 357 का स्कोर बनाया। जवाब में यूएई की टीम छह विकेट पर 297 रन बनाए। वेस्ट इंडीज को 60 रन से जीत मिली।
यूएई की ओर से रमीज शहजाद ने नाबाद 112 रन बनाए। यह 13 वनडे मैचों में उनका दूसरा शथक था। इस 107 रनों की पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा शाइमन अनवर ने 64 और अदनान मुफ्ती ने 45 रन बनाए। मैच के हीरो रहे 38 वर्षीय गेल ने 47 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं अगले 50 रन उन्होंने 32 गेंदों पर पूरे किए। इसमें उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए।

1520413801HIRSगेल ने यूएई के रोहन मुस्तफा की गेंद पर सिंगल लेकर अपने वनडे करियर का 23वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही यूएई उस लिस्ट में शामिल हो गया जिसके खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई है। उन्होंने इससे पहले, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, कीनिया, न्यू जीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यू जीलैंड, श्री लंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाया है।
साउथ अफ्रीका के अमला ने 164 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 26 सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यू जीलैंड, पाकिस्तान, श्री लंका, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी लगाई हैं। वहीं तेंडुलकर ने अपनी 49 शतक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, कीनिया, नामीबिया, न्यू जीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्री लंका, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 29 सेंचुरी 10 देशों के खिलाफ बनाई हैं, जबकि उन्होंने अपना 30वां शतक एशिया एकादश के खिलाफ जनवरी 2005 में बनाया था।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button