Uncategorized

नई दिल्ली ; सरकार ने बंद किए 50 लाख जनधन खाते

नई दिल्ली  : सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि 20 दिसंबर 2017 तक 49.50 लाख जनधन खाते बंद कर दिए गए हैं। इनमें से करीब 50 प्रतिशत खाते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान के थे। सरकार ने बताया कि देश भर में करीब 31 करोड़ जनधन खाते हैं, जिनमें से 24.64 करोड़ खाते ही ऑपरेशनल हैं। इन खातों में खाताधारक ने 24 महीनों में लेनदेन किया है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई है। सरकार की प्लानिंग है कि सभी परिवारों में जीरो बैलेंस पर जनधन खाता खुलवाया जाए। इसे सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन उपकरणों में से एक के रूप में देखा गया था, सरकार इन खातों का इस्तेमाल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तौर पर करती है और खाताधारकों को एक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस देती है। आंकड़ें बताते हैं कि बंद होने वाले खातों की संख्या में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है, जहां 9.62 लाख खाते बंद किए गए। वहीं इसके बाद मध्य प्रदेश में 4.44 लाख, गुजरात में 4.19 लाख, तमिनाडु में 3.55 लाख, राजस्थान में 3.11 लाख, महाराष्ट्र में 3 लाख, बिहार में 2.90 लाख, पंजाब में 2.28 लाख, पश्चिम बंगाल में 2.23 लाख और दिल्ली में 1.65 लाख खाते बंद किए गए हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button