देशबड़ी खबरें
नेशनल क्रश कही जा रहीं प्रिया प्रकाश सुप्रीमकोर्ट पहुंची
नई दिल्ली , अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी फिल्म के गाने से कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर दर्ज एफआईआर के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
प्रिया ने कहा कि यह मामला अभिव्यक्ति की आजादी का है और इस तरह से एफआईआर दर्ज कराना किसी के भी बोलने की आजादी का हनन है। प्रिया ने हाल ही में एक गाना इंटरनेट पर डाला था जिसके बाद से सियासत तेज हो गई थी। प्रिया के इस गाने को मुसलमान विरोधी बताते हुए हैदराबाद में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर के साथ खुद प्रिया भी इसके बचाव में दिखाई दे रही थीं। मामले को जल्दी खत्म करने के लिए प्रिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।