देश
पटना ; नाव डूबने से पांच लोगों की मौत
पटना : बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित फतुहा में नाव के डूबने से 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है। अन्य की तलाश जारी है। मौके पर पहुंचा बचाव दल राहत कार्य में जुटा हुआ है। नाव में करीब 15 लोग सवार थे। क्षमता से अधिक भार होने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा नदी में समा गई। हादसे के बाद 6 लोग तैर कर किसी तरह बाहर निकल आए और खुद को बचाने में कामयाब रहे। घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव दल के साथ पहुंचे। स्थानीय निवासी भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।