छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी : भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

धमतरी  : गुरूवार को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि मुहकोट थाना खल्लारी क्षेत्र में राशन लेने के लिए आया है। इस सूचना पर तत्काल सीआरफएफ के टीआई रहंगडाले एवं पुलिस अधीक्षक आपरेशन प्लान कर सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें सीआरपीएफ कैम्प बिरनासिल्ली के असिस्टेंट कमाण्डेंट विजय मेहंदी दत्ता, एसओपी नगरी रितेश चौधरी, निरीक्षक विपिन लकड़ा, उनि उत्तम सोरी, उनि नरेन्द्र राठौर नक्सली सर्चिंग के लिए बिल्वपानी में नक्सलियों द्वारा कैम्प से थोड़ी दूरी पर संतरी लगाकार रखा जाता है जिससे पुलिस पाटी्र की आहट पाकर संतरी गोली चलाकर या पटाखे फोडक़र अपने साथियों को आगह करता है। पुलिस पार्टी सर्चिंग में जब बिल्वपानी के जंगल में प्रदेश की तभी पटाखे या किसी चीज की आवाज पाई तब तत्काल पुलिस पार्टी ने मोर्चा लिया व एक पुलिस पार्टी एडवांस होकर सर्चिंग के लिए निकली।

15193823962530सर्चिंग में पुसिल को मौके से पानी का एक जरकीन आदि मिला जिसके आधार पर शेष पुलिस पार्टी द्वारा सघन सर्चिंग शुरू कर दी गई। आगे बढऩे पर नक्सलियों का पूरा सामान मिला जिसे देखकर लग रहा था कि नक्सली अभी मात्र 500 मीटर की दूरी पर पुलिस की आहट एवं संतरी के इशारे पाते ही अपना सामान छोडक़र भाग खड़े हुए। पुलिस पार्टी द्वारा मौके से बम, प्रेशर कुकर बम, डेटोनेटर, सोलर प्लेट, बम बनाने की सामग्री, 4 नक्सली वर्दी, 4 नग पिट्ठू, कंबल, कपड़े, शूज, मेडिकल किट, मेडिकल सर्जिकल उपकरण, दैनिक उपयायेग की सामग्री, रेडिया भारी मात्रा में बरामद किया गया। पुलिस द्वारा क्षेत्र में सीआरपीएफ के साथ मिलकर लगातार अभियान एसआईडी एवं आईबी जैसे इंटेलीजेंस एजेंसी की सूचनाओं एवं स्थानीय सोर्स से प्राप्त सूचनाओं पर चलाया जाता है तथा सर्चिंग एवं एरिया डॉमीनेशन की सामग्री, रेडियो भारी मात्रा में बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button