छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पद्मावत फिल्म के विरोध में संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका
रायपुर: मंगलवार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) छग द्वारा प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रानी पद्मावती पर बने फ़िल्म पद्मावत को बैन करने और पद्मावत फ़िल्म का प्रदर्शन सिनेमा घरों में न किया जाए इस विषय को लेकर संजय लीला भंसाली का पुतला दहन धरना स्थल बूढ़ातालाब में किया गया प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी गई कि जिस भी सिनेमा घर में इश फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा वहां क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता जाकर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे, इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर ने बताया की लगातार हमारे विरोध प्रदर्शन के बाद भी अगर इस फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया तो हम सिनेमा घरों को नही बख्शेंगे, उन्होने कहा कि क्षत्रियों की आन बान शान के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।