पार्टी छोडक़र जाने वालों की न हमें चिंता न उनसे कोई चर्चा: पीएल पुनिया
रायपुर, रेणु जोगी विधानसभा में कांग्रेस की उपनेता प्रतिपक्ष हैं, कांग्रेस के पक्ष में बोलने से लेकर मतदान तक वे कांग्रेस की सशक्त नेता के रूप में काम करती हैं। रेणु जोगी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर श्री जोगी क्या दावा करते हैं, यह उनके आपस की बात है।
उक्त बातें आज कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कही। एक सवाल के जवाब में श्री पुनिया ने कहा कि रेणु जोगी स्वयं कह चुकी हैं कि वे कांग्रेस की सदस्य हैं और उनकी निष्ठा कांग्रेस पार्टी के लिए हैं। ऐसे में श्री जोगी, रेणु जोगी के उनकी अपनी पार्टी में शामिल होने को लेकर क्या दावा करते हैं, यह वे ही जाने। इस संबंध में वे कुछ नहीं कह सकते हैं, क्योंकि यह मामला उनके आपस का है। मुख्यमंत्री द्वारा जोगी कांग्रेस को तीसरी शक्ति के रूप में उभरने संबंधी बयान पर श्री पुनिया ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि राज्य में केवल कांग्रेस और भाजपा के मध्य ही सीधा मुकाबला होता है। कांग्रेस नंबर वन पर है, अब दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन है? इसकी चिंता वे नहीं करते। पूर्व सीएम अजीत जोगी के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी छोडक़र जा चुके हैं, उनकी चर्चा करना सही नहीं है। उनकी (अजीत जोगी) की वापसी की संभावनाओं पर काफी पहले पूर्ण विराम लग चुका है। अब पार्टी न तो उनकी चर्चा और न चिंता करती है। राज्य में आरक्षण का प्रतिशत घटाए, बढ़ाए जाने के सवाल पर श्री पुनिया ने कहा कि संविधान में जो व्यवस्था है, उसे 100 प्रतिशत लागू करवाने पर कांगे्रस यकीन करता है।