छत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबरेंरायपुर

सीएम भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल के अंतिम दर्शन के लिए नेताओं और लोगों का लगा तांता

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का पार्थिव शरीर भिलाई-3 स्थित घर में रखा गया है. अंतिम दर्शन के लिए नेताओं से लेकर तामाम अन्य लोगों का तांता लगा हुआ है. सीएम से मिलकर लोग संवेदना प्रगट कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने भिलाई-3 स्थित सीएम हाउस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. लोगों की भीड़ और वीआईपी दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त कर दिए गए है.

अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन पहुंचे हुए है. कांग्रेस नेता सहित अन्य दल के विधायक भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे है. सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा निवास से भिलाई-3 स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई नेता शामिल होंगे.

WhatsApp Image 2019 07 08 at 10.53.11 AM 1

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल और बीजेपी विधायक नारायण चंदेल अंतिम दर्शन के लिए भिलाई 3 पहुंचे. इसके अलावा डीजीपी डीएम अवस्थी, डीजी आरके विज, डीजी एएन उपाध्याय, आईजी हिमांशु गुप्ता, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी जीपी सिंह, एसएसपी संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर ऐरफ शेख सहित कई अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

WhatsApp Image 2019 07 08 at 11.05.32 AM 1

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भिलाई- 3 स्थित निवास सीएम आवास पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.

WhatsApp Image 2019 07 08 at 11.14.08 AM

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल ने रविवार शाम करीब पांच बजे निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. जिस वक्त उनकी मौत हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल में ही मौजूद थे.

WhatsApp Image 2019 07 08 at 10.53.11 AM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button