मीडिया हलचल

पुरानी जगह, नए तेवरों के साथ अहम जिम्मेदारी संभालेंगे हितेश व्यास

रायपुर: करीब दस साल तक छत्तीसगढ़ की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक जाना पहचाना नाम बन चुके हितेश व्यास एक बार फिर हैदराबाद का रुख कर रहे हैं, उन्होने करीब दस साल पहले हैदराबाद ईटीवी छोड़कर रायपुर में जी24 घंटे छत्तीसगढ़ (अब IBC24) ज्वाइन किया था, जहां उन्होने करीब नौ साल तक अपनी सेवाएं दी और हाल ही में छत्तीसगढ़ में लांच हुए न्यूज चैनल INH  में बतौर आउटपुट हेड ज्वाइन किया था, लेकिन अब वे एक बार फिर हैदराबाद का रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें ईटीवी भारत समाचार में अहम जिम्मेदारी मिली है, वे यहां बतौर छत्तीसगढ़ इनपुट हेड ज्वाइन करने जा रहे हैं ।

अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं हितेश व्यास

15167089452321282 923743584345826 6280347190011981023 nबड़े पदों पर आसीन होने के बाद जहां लोगों में अहम की भावना घर कर जाती हैं, वहीं इसके उलट हितेश व्यास अपने मिलनसार स्वभाव के लिए अपने साथियों और जूनियर्स के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं, परिस्थितियां कैसे भी रही हों वे अपनी टीम को लीड करना और अपने जूनियर्स से काम कराना बखूबी जानते हैं, जिसके चलते उनके साथी और जूनियर्स का उनके साथ खास जुड़ाव रहा है, यही वजह है कि उनके जाने की खबर से INH में उनके जूनियर कर्मचारी भी निराश हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button