मनी
बार्सिलोना : स्मार्टफोन से चलने वाली कार पेश करेगी हुआवेई
बार्सिलोना : पहली बार हुआवेई एक ऐसी टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है। यह कार न सिर्फ सडक़ पर चीजों की पहचान कर सकती है, बल्कि यह फैसला भी कर सकती है कि टक्कर से बचना है या होने देना है। हुआवेई यूरोप के मुख्य विपणन अधिकारी एंड्रयू गारिहे ने कहा कि हमारा स्मार्टफोन चीजों की पहचानन उत्कृष्टता के साथ कर सकने में सक्षम है।
चालकरहित पोर्श पानामेरा को हुआवेई के फ्लैगशिप वाले ‘मेट 10 प्रो’ स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है। हुआवेई अपनी इस कार का स्पेन के बार्सिलोना में होनेवाले मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में प्रदर्शन करेगी, जिसका आयोजन 26-27 फरवरी को किया जाएगा।