जगदलपुर ; स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते दो शिक्षकों केा जिला शिक्षा अधिकारी ने दूसरे ब्लाक में संलग्न कर मामले की जांच तक उन्हें यहां नहीं आने के लिए निर्देशित किया है। यह भी एक विशेष तथ्य है कि इन दोनों शिक्षक सगे भाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के धरमपुरा स्थित कन्या उमावि के दो शिक्षक अदित महापात्र व मनोज महापात्र को बालिकाओं से छेडख़ानी तथा उनके साथ अश्लील हरकतें करते गंभीर आरोपों के साथ पाया गया था। ये शिक्षक स्कूल में पढ़ रही स्कूली छात्राओं के साथ गंदे चित्र दिखाकर अश्लील हरकतें करते थे।
इस संबंध में यह एक उल्लेखनीय तथ्य है कि जिला पंचायत के सीईओ ने जिले के डीईओ को यह निर्देशित किया था कि शिक्षकों के संलग्नीकरण को समाप्त कर उन्हें उनकी मूल जगह में भेजा जाए। इस आदेश के बाद भी करीब सौ से अधिक शिक्षक विभिन्न कार्यालयों में संलग्र हैं। इधर डीईओ ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दोषी शिक्षकों को दूसरे विखं में भेज दिया। इसके अतिरिक्त जिला महिला संरक्षण अधिकारी ने कहा है कि इस संबंध में उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें शिक्षकों की शिकायत सामने आई है। वे भी जांच टीम बनाकर पीडि़त छात्राओं के बयान आदि तथा अन्य प्रमाणों पर कार्य कर रहे हैं।
Please comment