बिलासपुर : खाद्य विभाग ने आज छापामार कार्रवाई करते हुये तारबाहर चौक स्थित महेश स्वीटस के गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुये गोदाम को सील करने जुटी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। बताया जाता है कि महेश स्वीटस के गोदाम को लेकर आसपास के निवासियों ने शिकायत की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक तारबाहर इंदिरा कालोनी स्थित महेश स्वीटस के गोदाम से निकलने वाले धुंए और तेज आवाज को लेकर मुहल्ले के लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद आज सुबह खाद्य विभाग की टीम महेश स्वीटस के गोदाम में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग की टीम गोदाम को सील करने कार्रवाई में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी थी।
Please comment