बिलासपुर : हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल ने 12 प्रोबेशनरी सिविल जजों का पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार हाईकोर्ट रजिस्ट्रार से जारी आदेश में श्वेता पटेल को बिलासपुर, श्वेता मिश्रा को बेमेतरा, दीपक कुमार शर्मा को राजनांदगांव, रूचिता अग्रवाल कोरबा, ईशान व्यास को जगदलपुर, प्रीति पांडे को जगदलपुर,अमित मात्रे को मुंगेली, अंकिता मदनलाल गुप्ता को बलौदाबाजार, अरूण नोरगे को कांकेर, गीता ब्रिज को महासमुंद, सुरेश टोप्पो को बैकुंठपुर और आरती ठाकुर को कोण्डागांव में पदस्थ किया गया है।
Please comment