बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीएएफ के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तारलागुड़ा थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। दुदेड़ा गांव के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया।
धमाके में छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स की बारहवीं बटालियन के एपीसी पूरन सिंह एवं आरक्षक भुवनेश्वर यादव बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
वारदात की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि घायल दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया गया है।