देश

बेंगलुरु : महादायी पानी विवाद को लेकर कर्नाटक बंद

 बेंगलुरु : कर्नाटक में महादायी नदी पानी विवाद को लेकर कई सारे कन्नड़ समर्थित संगठनों की तरफ से बुलाए गए 12 घंटे के बंद का असर राज्य पर दिख रहा है। गोवा के साथ अंतर्राज्यीय महादायी नदी पानी विवाद की वजह से यह बंद बुलाया गया है।  हसन जिले में बंद का असर देखने को मिला, जहां प्रदर्शनकारियों ने नैशनल हाईवे 75 पर टायरों को जलाया। मैसूर जिले में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सुनील कुमार ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए किसी भी तरह की गड़बड़ी या सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने को कहा है। विप्रो लिमिटेड ने एहतियात के तौर पर गुरुवार को कर्नाटक में कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय बंद घोषित कर दिया है। संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश कर रहे कर्नाटक रक्षणा वेदिके संगठन के 120 ऐक्टिविस्टों को ऐहतियात के तौर पर अरेस्ट कर लिया गया है। राजधानी बेंगलुरु के मजेस्टिक में केम्पेगोडा बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में पैसेंजर्स परेशान खड़े रहे।
क्या है विवाद
महादायी या मांडोवी नदी उत्तर-पश्चिमी कर्नाटक के बेलागावी जिले के पश्चिमी घाट के भीमगढ़ से शुरू होकर पड़ोसी गोवा तक की यात्रा तय करती है। यह नदी कर्नाटक में 29 किलोमीटर और गोवा में 52 किलोमीटर का सफर तय करती है। कर्नाटक 2001 से ही गोवा से 7.6 अरब क्यूबिक फीट नदी का पानी रिलीज करने की मांग कर रहा है। पानी रिलीज करने की यह मांग सूखा प्रभावित 4 जिलों के लोगों की जरुरतों को पूरा करने और किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए मांगी गई थी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button