बॉलीवुड
शाहिद कपूर ने प्रियंका निक की शादी बचाने के लिए दी ये सलाह

- शाहिद कपूर जल्द अपने भाई के साथ छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. भाइयों की ये जोड़ी छोटे पर्दे के सबसे चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करन’ में नजर आएगी. इस शो पर जहां बड़े-बड़े खुलासे होते हैं. वहां काउच पर बैठकर शाहिद कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को एक सलाह दे डाली.
- शाहिद की सलाह से लग रहा है कि शायद कहीं उनके मन में निक और प्रियंका के रिश्ते को लेकर कोई शक है. तभी कोई इस तरह की सलाह देता है. शो में बातचीत के दौरान जब करन ने शाहिद से पूछा कि आप निक जोनस को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, कभी पीछे मत हटना, तुम असली देसी गर्ल के साथ हो.
- शाहिद और ईशान की सनसनीखेज़ बातों वाले एपिसोड के प्रोमो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब दर्शको फुल एपिसोड का इंतजार है. हो सकता है कि पूरे एपिसोड में ईशान और जाह्नवी के रिश्ते के बारे में भी कोई खुलासा हो जाए. लेकिन इससे पहले कि कोई नया खुलासा हलचल मचाए शाहिद की ये सलाह सुर्खियों में है. बता दें कि हाल में प्रियंका चोपड़ा ने दस साल छोटे निक जोनस से शादी की है. ये शादी जोधपुर में हिंदू और इसाई रीति रिवाजों से हुई.