Uncategorized

भाजपा ने दिया राशन दुकान के सामने धरना रोटी, कपड़ा, मकान से खिलवाड़ बर्दाश्त नही : विजय मोटवानी

धमतरी। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के संकट को देखते हुए आम जनमानस के समक्ष खाद्यान्न की संकट उत्पन्न ना हो इसलिए फ्री राशन सुविधा नवंबर तक देने का ऐलान किया था।लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार होने से कृत्रिम संकट उत्पन्न करते हुए खाद्यान्न देने में हीला हवाला किया जा रहा है जिस पर आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न राशन दुकानों में पहुंचकर धरना देते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं जनमानस से जुड़े हुए इस विषय पर गंभीरता दिखाए स्थानीय बठेना वार्ड के राशन दुकान के समक्ष पार्षद श्यामलाल नेताम के नेतृत्व में धरना देते हुए जनता ने विरोध दर्ज कराया है।उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार का आम जनता के प्रति यह नैतिक धर्म है कि उसके बुनियादी आवश्यकता रोटी कपड़ा और मकान की चिंता गंभीरता से किया जाए लेकिन राज्य की सरकार उक्त सुविधाओं से आम जनमानस को वंचित कर रही है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब तक के सबसे बड़ा घोटाला के रूप में खाद्यान्न संकट को 15 सौ करोड़ के घोटाले के रूप में इतिहास में काले अक्षरों पर दर्ज किया जाएगा।
    इस अवसर पर पार्षद श्यामलाल नेताम, जीपी शर्मा, पुनाराम साहू ,कामता प्रसाद ,सेवक राम ,विक्रम साहू, जितेन सिन्हा ,आत्मा राम साहू, रोहित साहू, गंगा प्रसाद सिन्हा ,संतोष यादव ,चतू निषाद, कृपाराम राजू चंद्राकर, पुरुषोत्तमपुर सरिया ,आशीष यादव ,वेद राम साहू ,कृष्णा गोस्वामी, चंपा बाई , खिलेश्वरी , रेखा साहू रमाबाई यादव, बी साइन यादव,बाई निर्मलकर गीता भाई कौशल्या रेशमा साहू धनेश्वर यादव हेमंत भाई लक्ष्मण रामशिला भाई जमुना भाई रामेश्वरी ललिता साहू भगवती यादव कुमारी यादव   उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button