7 जनवरी ईस्टर्न के बाद अब वेस्टर्न फ़्रेट कॉरिडोर का पहला सेक्शन होगा चालू, PM मोदी करेंगे लोकार्पण
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 306 किमी लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक समारोह में वह न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस (1.5 किलोमीटर लंबी कंटेनर ट्रेन) को झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.
प्रधानमंत्री जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे वो दोनों विश्व की पहली ऐसी फ़्रेट ट्रेनें होंगी जो इलेक्ट्रिक लाईन पर चलने के बावजूद डबल स्टैक की होंगी. दरअसल पूरा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर इस तरह से बनाया गया है कि इस पर दादरी से लेकर जेएनपीटी मुंबई तक इलेक्ट्रिक इंजन वाली डबल स्टैक फ़्रेट ट्रेनें चल सकती हैं. जो कि विश्व की पहली ऐसी रेल लाईन है.