छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
भिलाई: दो अपचारी बालक वाहन चोरी कर चलाते पकड़ाये
दुर्ग-भिलाई : क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात को देखते हुये चोरों के उपर दुर्ग पुलिस द्वारा सत्त निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की जंयती नगर के आसपास दो अपचारी बालक एक मोटर सायकल सीबीजेड लेकर घूम रहे है जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त अपचारी बालक को पकड़ा गया। मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहा था जिनसे संघन पूछताछ करने पर अपचारी बालक के द्वारा 01 जनवरी को जंयती नगर दुर्ग के सामने से एक मोटर सायकल हीरो सीबीजेड क्रं. सीजी-07 एल एक्स-1785 को चोरी करना बताया। अपचारी बालक से एक मोटर सायकल बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।