देश

मदूरै : महात्मा गांधी और अब्दुल कलाम हैं मेरे आदर्श : कमल हासन

मदुरै : तमिलनाडु की सियासत में औपचारिक तौर पर एंट्री लेने जा रहे मशहूर अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को मदुरै में नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने से पहले मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने महात्मा गांधी और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि उनका काम लोगों की सेवा करना है और मदुरै में ही पार्टी के विजऩ से पर्दा उठाएंगे। कमल हासन ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति कलाम के घर जाने का कदम राजनीति से प्रेरित नहीं है। मैं महात्मा गांधी और एपीजे अब्दुल कलाम को आदर्श मानता हूं। हालांकि मेरी राजनीति अलग तरह की जरूर होगी। उन्होंने कहा, राजनीति में कोई भी आ सकता है। मेरा मकसद केवल लोगों की सेवा करना है। यह अलग प्रोफेशन है, लेकिन काम वही है। इससे पहले कमल हासन सुबह पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर गए और उनके परिवारों वालों से मुलाकात की। 1519199024amal hassanडाक्टर कलाम के घर पर मीडिया से बातचीत में कहा, महानता साधारण से साधारण घरों से आ सकती है और यह उनमें से एक है। मैं प्रभावित हूं। सूत्रों के अनुसार कमल हासन की राजनीतिक पार्टी के नाम में पुधु (नया) शब्द हो सकता है। इस बात की भी खबर है कि हासन की पार्टी के नाम में द्रविड़ शब्द भी नहीं रहेगा। इस बीच ओताकडाई में कमल हासन की नई पार्टी और झंडे के ऐलान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यकर्ताओं ने वहां पर एक बड़ा सा स्टेज बनाया है। इसके अलावा कमल हासन के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि कमल हासन के राजनीति में उतरने को लेकर देशभर में हलचल है। हासन ने कहा कि वह जीवन रूपी यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर हैं। मदुरै की धरती ने उन्हें फिल्मी दुनिया में सफल बनाया और अब एक बार फिर वह यहां पर राजनीतिक पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button