महासमुंद : थल सेना भर्ती रैली के लिए 20 तक ऑनलाईन पंजीयन
महासमुंद : भारतीय थल सेना की 7 मार्च से राजनांदगांव में होने वाले भर्ती रैली के लिए प्रदेश के सभी जिलों के युवा आवेदन कर सकते है।
इसके लिए इच्छुक युवा सेना की वेबसाइट में जाकर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2018 तक है। 21 फरवरी के बाद इसी वेबसाईट पर आवेदक अपने ईमेल एड्रेस से रैली में सम्मिलित होने की तिथि की जानकारी तथा प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र पर नवीनतम फोटो चिपकाने के बाद भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक समान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक (क्लर्क)/ स्टोरकीपर, सैनिक तकनीकी/सैनिक तकनीकी (एवीवेशन और एम्युनिशन परीक्षक), सैनिक नर्सिंग सहायक/ सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) और सैनिक ट्रेड मेन की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की विस्तृत जानकारी सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर दूरभाष क्रमांक 07712575212 या मुख्यालय भर्ती कार्यालय एवं कम्प्यूटर पूछताछ दूरभाष 0761-0600242 से प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि भर्ती रैली में सामान्य ड्यूटी (जीडी) शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण प्रार्थी यदि 12वीं पास की हो तो 10 कक्षा में उत्तीर्ण अंक ही पर्याप्त होंगे। सैनिक लिपिक शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण यदि प्रार्थी स्नातक एवं उच्च शिक्षा उत्तीर्ण हो तब भी 12वीं का अंक प्रतिशत लागू होगा। सैनिक तकनीकी, एविएशन और एम्यूनिशन परीक्षक, शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं अंग्रेजी, भौतिकी, रासायन विज्ञान, गणित इत्यादि विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। सैनिक नर्सिंग सहायक शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं अंग्रेजी, भौतिकी, रासायन विज्ञान, जीव विज्ञान इत्यादि विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सैनिक ट्रेडमेन के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं या उच्च शिक्षा निर्धारित है। आवेदकों की आयु साढ़े सत्रह वर्ष से 23 वर्ष तक होना चाहिए। आयु की गणना एक अक्टूबर 2018 से किया जाएगा।