घर के पास बैठने पर कड़े से मारकर युवक का सिर फोड़ा,हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
बलौदाबाजार। जिले में रविवार को एक युवक की हत्या करने के नियत से उसके सिर पर कड़े से प्रहार कर लहुलहुान कर देने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक संतोष ऊर्फ गुडवा ठाकुर पिता सिंह ननकू ठाकुर 30 वर्ष नहरपार भाटापारा अपने मौसी के घर के बाहर रात 9 बजे के करीब बैठा था,इसी दौरान उसके मौसी का बेटा अजय ऊर्फ गोलू ठाकुर पिता विजय सिंह ठाकुर 21 वर्ष ने मेरे घर के पास क्यो बैठता है कहकर गाली—गलोज करते हुए उसके सिर पर कड़े से जोरदार कई बार प्रहार किया। चोट लगने से वह वहीं पर बेहोश हो गया उसके सिर से खून बहने लगा,यह देख युवक के परिवार वाले आये तब आरोपी वहां से फरार हो गया। उपचार के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की रिपोर्ट पर भाटापारा सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।