महासमुंद, ; ग्राम बंबुरडीह से केरामुड़ा तक 2 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सडक़ के लिए शुक्रवार को विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने भूमिपूजन किया। इससे पहले डॉ. चोपड़ा ने दर्रीपाली से मधुबन पहुंच मार्ग में 1.52 करोड़ रूपए, एनएच-53 से मुंगईमाता पहुंच मार्ग में 1.42 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सडक़ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल, बसंत सिन्हा, ईश्वर सेन, अमृत लोधी, पुस्कर चंद्राकर, तुकाराम कोसरे, तुलसीदास महेश्वरी, हरिराम दीवान, कलीराम दीवान, दयाराम पटेल, देवेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। उक्त मार्ग पर अभी तक डामरीकरण नहीं हो पाया था जो अब डॉ. चोपड़ा के प्रयास से प्रारंभ होगा।
इस मौके पर डॉ. चोपड़ा ने कहा कि गांवों में सडक़ से ही आवागमन की सुविधा बेहतर होती है। 365 दिन उपयोग होने वाली सडक़ बनाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने मुंगईमाता के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के वन समिति के रुपए से विकास के लिए ग्राम में जितने भी रकबा है, उसे बराबर बांटकर सब में ट्यूबवेल लगवा दें। ट्यूबवेल खनन की लागत वन समिति वहन करेगी। ट्यूबवेल में सोलर पम्प जिसकी लागत 10-12 हजार है उसे लगा देने से बिजली की दिक्कत नहीं होगी। यदि ग्रामीण जन इसकी सहमति देते हैं तो वे स्वयं डीएफओ से बात करेंगे। डॉ. चोपड़ा ने ग्रामीणों को मशरूम उत्पादन व दुग्ध उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को लक्ष्मण पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पवन धु्रव, ईश्वर धु्रव, मनहरण लाल साहू, बाबूलाल दीवान, कृपाराम साहू, अनिल दीवान, जागेश्वर साहू, रवि दीवान, सीताराम, ईतवारी कुर्रे, चंद्रशेखर डेरहा, हंसराम दीवान, प्रताप साहू, रमेश यादव, जितेन्द्र लोधी, विमल दीवान, वीरेंद्र पात्रे, डायमण्ड साहू, झंगूराम, संतोष धु्रव, राधेश्याम ध्रुवव उपस्थित थे।
Please comment