महिलाओं के पास ब्रेस्ट होते हैं, इसलिये वो पुरुषों से अलग हैं – शमा सिकंदर
टीवी में काम कर चुकी ऐक्ट्रेस शमा शिकंदर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में शमा को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा लेकिन उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि ऐसा करने वालों की बोलती बंद हो गई…
यही थी वह तस्वीर जिस पर मिले भद्दे कॉमेन्ट
शमा ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। कुछ यूजर्स ने उनके ब्रेस्ट को लेकर बहुत भद्दे कॉमेन्ट किए।
शमा ने तस्वीर के साथ दिया यह जवाब
इस भद्दे कॉमेन्ट के बाद शमा ने अपनी एक बिकीनी वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, हां, महिलाओं के पास ब्रेस्ट होते हैं और यही बात उन्हें पुरुषों से अलग बनाती है।
शमा ने बॉडीशेम करने वालों को दिया करारा जवाब
शमा ने आगे लिखा, हां मेरे पास बूब्स हैं और बहुत अच्छे हैं, मुझे लगता है कि मुझे ट्रोल करने वालों को अब इससे बाहर निकलना चाहिए और जीवन में आगे बढऩा चाहिए।
एक टीवी सीरियल में शमा बनी थीं बहनजी
अगर आपको याद हो कि टीवी के एक पॉप्युलर सीरियल ये मेरी लाइफ है में सीधी-सादी लडक़ी पूजा का किरदार शमा सिकंदर ने निभाया था। वह बालवीर में भी भयंकर रानी के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद शमा ने अपने इस बोल्ड लुक से सबको चौंका दिया।