मिस्टर परफेक्शनिस्ट के टैग से परेशान हो गए हैं आमिर ख़ान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर का कहना है कि वो असल जि़ंदगी में उतने ज्यादा सटीक नहीं है जितना उन्हें समझा जाता है. आमिर का कहना है कि ऐसा सोचना लोगों के लिए मुश्किल होता है लेकिन सही में मेरे जीवन में असल में कोई अनुशासन नहीं है.
आमिर हाल ही में अपने दोस्त और बॉक्स ऑफिस पर अपने सबसे हिट निर्देशक रहे राजकुमार हिरानी की पत्नी मनजीत हिरानी की लिखी किताब हाउ टु बी ह्यूमन को लॉन्च करने आए थे. इसी इवेंट के दौरान उन्होंने ये बात कही. दरअसल आमिर से यह सवाल अक्सर पूछा जाता है, वो कई बार यह बात कह भी चुके हैं कि इस टैग को हर जगह लेकर जाना बड़ा मुश्किल होता है और लोग अक्सर इससे जुड़ा सवाल करते ही हैं लेकिन असल में मैं ऐसा नहीं हूं.
आमिर ने कहा,ये मेरा काम और उस काम के लिए किए जाने वाली ज़रुरी चीज़ें हैं जो मुझे अनुशासित कर देती हैं वर्ना असल जि़ंदगी में मेरे पास एक्टिंग का काम नहीं होता तो शायद में सबसे ज्यादा अनुशासनहीन लोगों में से एक होता.
आमिर ने इस दौरान अपने पालतू जानवर के साथ बिताए पलों के अनुभव भी साझा किए. फिल्म दिल धडक़ने दो में प्रियंका के पालतू कुत्ते की आवाज़ बने आमिर ने कहा,मुझे लगता है कि पालतू जानवर अद्भुत होते हैं. यह वाकई में सच है कि हमें हमारे इन नन्हे दोस्तों से काफी कुछ सीखने को मिलता है, क्योंकि वे हमारी तरह किसी के साथ, किसी की तुलना नहीं करते. हां वो कभी कभी जजमेंटल होते हैं, एक हिरण को हमेशा लगेगा कि शेर उसे खाएगा, लेकिन इसके अलावा वो किसी को भी आँकते नहीं है.
मनजीत हिरानी की इस किताब में भी उनके नन्हे दोस्त बड्डी (पालतू कुत्ते) के बारे में बात की गई है और हाउ टू बी ह्यूमन एक दिल छू लेने वाली किताब है, जो जीवन को देखने का आपका नजरिया बदल देगी, ऐसा आमिर का कहना है.