राजनांदगांव : आपत्तिजनक हालत में प्रेमी के साथ पकड़ाई नातिन, बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारा
राजनांदगांव : जिले के कांकेतरा में हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कांकेतरा में बीएससी की छात्रा ने अपनी नानी का क़त्ल करके, घर में ही दफना दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी रिपोर्ट लिखवा दी, लेकिन पुलिस ने शक़ के आधार पर जब लडक़ी से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
दरअसल आरोपी अनीता देवांगन नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी और उसका गांव के ही लडक़े से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन उसकी नानी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद दोनों मिलकर उनका क़त्ल कर दिया
उसके बाद 17 मार्च की सुबह आरोपी ने लालबाग थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके घर देर रात दो अज्ञात व्यक्ति घुस आए और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसकी डंटे से पिटाई की और उसकी 55 वर्षीया नानी महतरीन बाई को उठा ले गए। युवती की इस बात पर पुलिस को शक हुआ, क्योंकि घर में लूट की वारदात हुयी ही नहीं थी। बाद में कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने सच कबूल कर लिया और घर में छिपाए हथियार और महिला को दफन करने वाली जगह का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।