छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव : पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 18 को

राजनांदगांव  : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 का आयोजन रविवार 18 फरवरी को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं अपरान्ह 3 से संध्या 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा राजनांदगांव जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को निर्विध्न एवं सफलता पूर्वक संपन्न करने हेतु आज 16 फरवरी को कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ओंकार यदु की अध्यक्षा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आरएन सिंह सहित केन्द्र अध्यक्ष एवं उडऩदस्ता दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में अपर कलेक्टर ओंकार यदु ने जिले के सभी केन्द्राध्यक्षों एवं आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत जिला मुख्यालय राजनांदगांव में कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। जिसमें कुल 5774 परीक्षार्थी सम्मलित होगें। बैठक में केन्द्राध्यक्षों एवं परीक्षा कार्य से जुड़े अधिकारियों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुसार संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी के अलावा परीक्षा के नियम एवं निर्देशों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ओंकार यदु ने सभी केन्द्राध्यक्षों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार ही परीक्षा प्रक्रिया को संपन्न कराने के निर्देश दिए।

1518847933बैठक में यदु ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजन की पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा  की। इस दौरान उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों एवं आयोजन से जुड़े अधिकारियों को परीक्षा आयोजन के दौरान समय का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया निर्धारित समय में ही संपन्न किया जाए। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों एवं अधिकारियों को आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए। परीक्षा आयोजन के पूर्व ही सभी परीक्षा केन्द्र में शौचालय व्यवस्था एवं पेयजल आदि सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने को कहा। उन्होंने कहा कि संस्था में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को ही वीक्षक नियुक्त करना अनिवार्य है। यदु ने कहा कि किसी भी स्थिति में संस्था के बाहर के व्यक्ति को वीक्षक नियुक्त नहीं किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा हेतु नियुक्त किए गये सभी वीक्षकों को समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र अध्यक्ष एवं सहायक केन्द्र अध्यक्ष के अलावा वीक्षकों तथा परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में अपने ड्यूटी स्थल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित न रह पाये।
यदु ने कहा कि परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक वॉच एवं कैलकुलेटर जैसे सामग्री ले जाना पूर्णत: वर्जित होगा। इसके अलावा वीक्षक को भी परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन की उपयोग की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्षों को भी परीक्षा से जुड़े कार्यों के लिए लैण्ड लाईन का ही उपयोग करने के निर्देश के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने एवं परीक्षा में अनैतिक कार्यों को रोक लगाने हेतु तीन परीक्षा केन्द्रों के लिए एक उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है। उडऩदस्ता दल में शामिल प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उत्तरदायी होगें। बैठक में मास्टर्स टे्रनर्स आरएन सिंह ने भी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गये दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। परीक्षा कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें उपस्थित होने एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता पडऩे पर अपर कलेक्टर ओंकार यदु, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर के अलावा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से तत्काल संपर्क करने के निर्देश भी दिए।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button