रायपुर – जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर में आज ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गु रु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपनान्द सरस्वती महाराज का सन्यास दिवस बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। आज ही के दिन सन 1950 में पौष शुक्ल एकादशी में तत्कालीन ज्योतिष पीठाधीश्वर ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज से स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने सन्यास दीक्षा लिया था। स्वामी स्वरूपनान्द सरस्वती महाराज समूचे भारत वर्ष के सबसे वरिष्ठ सन्यासी हैं जो विगत 67 वर्षों से ज्ञानाभ्यास कर रहे हैं साथ ही उन्होंने हजारों की संख्या में लोगों को दीक्षा प्रदान किये और लाखों भक्त उनके अनुयायी हैं और उनके बताए और सिखाये मार्ग पर चलते हैं।
94 वर्ष के हो चुके हैं शंकराचार्य
आज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज 94 वर्ष के होते हुए भी भारत भ्रमण कर सनातन धर्म की रक्षा कर रहे हैं और दो पीठ को संभाल रहे हैं। शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रवक्ता सुदीप्तो चटर्जी " रिद्धीपद " ने बताया कि आज सन्यास दिवस के उपलक्ष्य पर श्री गणेश पाठ, रुद्राभिषेक, भगवती राजराजेश्वरी के सहस्रनाम से अर्चन एवं महाआरती होंगे। इसके पश्चात उपस्थित प्रत्येक भक्तों को प्रसाद वितरित किये जायेंगे।