रायगढ़ ;' कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा के लिए सभी एसडीएम, खाद्य अधिकारियों, जनपद सीईओ, खाद्य निरीक्षकों, गैस एजेंसी के संचालकों, आईल कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने इस अवसर पर कहा कि 15 फरवरी के पहले प्रधानमंत्री उज्जवला के लिए दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवाईसी के प्राप्ति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केवाईसी क्लीयर्ड एप्लीकेशन तथा एसव्ही जारी कनेक्शन इंस्टालेशन एक साथ चलना चाहिए। जिससे कार्य में बेहतर प्रगति रहती है। कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर घरघोड़ा के खाद्य निरीक्षक भागवत यादव को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बरमकेला के खाद्य निरीक्षक विरेन्द्र पोर्ते के कार्यशैली के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विभागीय जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मां अष्टभुजी सारंगढ़, छिन्द इण्डेन, विभूति खरसिया को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रियदर्शनी एजेंसी एवं यशवंत राज एजेंसी रायगढ़ के संचालकों के बैठक में उपस्थित नहीं होने तथा सक्षम प्रतिनिधि को न भेजने पर नाराजगी जाहिर की तथा दोनों एजेंसी पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने 2022 आंगनबाड़ी केन्द्र एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र को उज्जवला योजना से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को गैस प्रदाय के संबंध में संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र नाम से बैंक में खाता खुलवाया गया है। सहायक खाद्य अधिकारी संतोष दुबे ने बताया कि 2017-18 के लिए 1 लाख 4 हजार लक्ष्य में से वर्तमान में 64026 केवाईसी भरे गए है। जिसमें से 58976 क्लीयर्ड एप्लीकेशन है। वहीं 62806 गैस कनेक्शन इंस्टाल किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर ने आशियान इण्डेन लैलूंगा द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में बेहतर कार्य करने पर सराहना की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जाटवर, सहायक खाद्य अधिकारी कौशल साहू, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नोडल अधिकारी नितिन साहू, इंडियन ऑयल के सेल्स आफिसर सहित गैस एजेंसी के संचालक एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद थे।
Please comment