चुनावी चौपालछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

कांग्रेस नेताओं ने भेजा आईना, भाजपा बोली पहले अपनी शक्ल देखें कांग्रेसी

 

  • लोकसभा चुनाव के संग्राम में अब कांग्रेस आइने को हथियार बनाने की जुगत में है, चुनाव के इस संग्राम में राजनीतिक तीर और पैंतरेबाजी अब तेज होती जा रही है, एक तरफ भाजपा के नेता और पीएम मोदी चौकीदार कैपेन की धार को तेज कर रही है, इधर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस किसी भी हालत में पिछले लोकसभा चुनावों के नतीजों को पलटने के लिए जी तोड़ कोशिश में लगी है, कभी वो भाजपा सरकार की नाकामियां गिनाने के लिए वो रैप का सहारा ले रही है तो कभी वो भाजपा नेताओं को आइना भेजकर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करना चाहती है, दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना तोहफे में भेजा और सोशल मीडिया पर एक खुला पत्र भी लिखा |
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद लगातार कांग्रेस के नेता भाजपा के नेताओ तोहफे में आईना भेज रहे है और आईने में अपने शक्ल देख खुद को पहचाने की सलाह दे रहे है |
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद राजनांदगाव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही करुणा शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आईना भेजा और कहा की रमन सिंह अगर सच में मोदी के चोकीदार है तो पनामा पेपर्स की जांच कराये |
  • वही भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने भी राजनांदगाव सांसद अभिषेक सिंह को आईना भेजा , कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन ने बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को आईना भेजा |
  • रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे भी आईना भेजने में पीछे नहीं रहे उन्होंने भी ट्वीट पर बृजमोहन अग्रवाल को आईना भेजा और अपने असली चेहरे को पहचाने की नसीहत दी |
  • इधर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के चहरे पर पहले से भ्रष्टाचार की कालीख पुती हुई है, और पहले उन्हें जो आइने वे भेज रहे हैं, उसमें अपनी शक्ल देखनी चाहिये, यही नहीं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने ये भी कहा कि संवेधानिक पद पर बैठ छत्तीसगढ़ के सीएम जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ भाषा का उपयोग कर हैं, उससे जाहिर है कि उनमें संवेधानिक ज्ञान की कमी है ।
  • अब सवाल है कि लोकसभा चुनाव में दोनों बड़े दल खुद को इस आइने में देखने की बजाय, एक दूसरे पर कीचड़ उछालते रहेंगे या जनता से जुड़े मुद्दों को भी उठाया जाएगा, जवाब आप भी दे सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button