रायपुर ; आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभागाध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव के पूर्व अंतिम पूर्ण बजट बोगस और निराशाजनक, उम्मीदों को पूरा करने में और चुनौतियों का सामना करने में विफल रहा है।
मोदी सरकार के लोकसभा चुनाव के पूर्व अंतिम पूर्ण बजट से किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाओं, छात्र, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों को निराशा हुई है। बजट में किसानों के लिए जुमलेबाजी और थोथी घोषणाओं के अलावा और कुछ भी नहीं है। कल चंद्रग्रहण के बाद आज मोदी सरकार के बजट को अर्थ व्यवस्था पर लगा ग्रहण निरूपित करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के तुगलकी फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। वित्तमंत्री के पास कुछ करने का अवसर ही नहीं था।
Please comment