नारायणपुर : पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेलकूद में भी अव्वल आ रहे है, इसके साथ ही बड़े उत्साह के साथ पारंपरिक खेलों का भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। अबुझमाड़ के बच्चे अब मलखम्भ में अपना दम दिखाएंगे। जिला मुख्यालय से सटे गांव देवगांव स्थित पोर्टाकेबिन में पढऩे वाले 12 स्कूली बच्चों का राष्ट्रीय स्तर के लिये चयन हुआ। इन सभी 12 बच्चों की उम्र 13 वर्ष से कम है। मंगलवार 20 फरवरी को ये बच्चे नेशनल मल्लखम्भ चैम्पियनशिप में शामिल होने के लिए वेलीपुरम तमिलनाडु प्रदेश के लिए रवाना होंगे। इनके कोच मनोज प्रसाद एवं सुखलाल पोडा और मेनेजर के रूप में शिवकुमार पैकरा होंगेे।
इन बच्चों का चयन सब जूनियर मिनी गु्रफ के लिए हुआ है। मलखम्भ का राष्ट्रीय खेल तमिलनाडु में आयोजित हो रहा है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सदस्य दलों एवं कोच और मैनेजर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन आरपी मिरे ने बताया कि जिला प्रशासन की यह अभिनव पहल है। देवगांव पोर्टकेबिन के 12 बच्चे 22 से 24 फरवरी तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसमें भाग लेने से अबूझमाड़ के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा दिखाने का का मौका मिलेगा।