छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर ; कार की टक्कर से बाईक सवार अधेड़ घायल
रायपुर : खमतराई स्थित हरीश पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से बाईक सवार अधेड़ घायल हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवा सिंह वर्मा पिता स्व. मंगल सिंह वर्मा 50 वर्ष उरकुरा खमतराई का रहने वाला है। बताया जाता है कि 29 जनवरी के सुबह प्रार्थी अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 केटी 7614 से कहीं जा रहा था तभी हरीश पेट्रोल पंप के पास कार क्रमांक सीजी 06 जीएच 6023 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी को चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।