रायपुर: घिनौने मंसूबे कामयाब न हुए, तो दरिंदे ने कुचला महिला का सिर
रायपुर: धरसींवा थाना क्षेत्र के शिकारीपारा में रविवार की सुबह एक विवाहिता की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं आरोपी को पुलिस ने सिलतरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका संतोषी पारधी पति संतोष पारधी 30 वर्ष की शादी ग्राम झालम थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा में हुई थी। किसी बात को लेकर उसका ससुराल पक्ष से अनबन चल रहा था। लिहाजा संतोषी बाई पारधी पिछले 1 साल से अपने भाई अदावल पारधी के घर शिकारीपारा सिलतरा में आकर रहने लगी थी। पुलिस सूत्रों की माने तो अदालत पारधी के पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक घनश्याम पारधी 40 वर्ष के पत्नी 10 साल पहले घनश्याम को छोडक़र चली गई थी। जिससे आरोपी यहां अकेले रहता था और संतोषी बाई पर बुरी नियत रखता था। बताया जाता है कि रविवार के तडक़े करीब 4 बजे संतोषी पारधी शौच के लिए घर से बाहर निकली तो आरोपी घनश्याम उसके पीछे-पीछे गया। जिसके बाद आरोपी ने जिली जगसरा टावर के पास संतोषी बाई को पकड़ लिया और छेडख़ानी कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इस बात को लेकर संतोषी ने विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि इसी विवाद के चलते तैश में आए घनश्याम ने पास में पड़े पत्थर से संतोषी के सिर में वार कर दिया और वहां से भाग निकला। पारधी के साला रवि पारधी ने देखा तो इसकी सूचना अदालत पारधी को दी। जिससे बुरी तरह से घायल संतोषी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर वारदात के बाद भाग निकले आरोपी घनश्याम को पुलिस ने सिलतरा के पास धरदबोचा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है ।