रायपुर ; छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरूआत कल से
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का 15वां सत्र कल 5 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक होगा। इस सत्र में कुल 17 बैैठकें होंगी।
एक प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि संवैधानिक प्रावधान के अनुसार प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष के प्रथम सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। तदनुसार इस सत्र के प्रथम दिवस 5 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके पश्चात 8-9 को कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। डा. रमन सिंह जो कि वित्त विभाग के भार साधक मंत्री भी हैं, वे वर्ष 2018-19 के आय-व्यय का उपस्थापन शनिवार दिनांक 10 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे करेंगे। चूंकि 10 फरवरी को शनिवार है और उस दिन बैठक नहीं है। इसलिए कार्य मंत्रणा समिति की सिफारिश एवं सदन की अनुमति की प्रत्याशा में 10 फरवरी का दिन आय-व्यय के उपस्थापन हेतु निर्धारित किया गया है। आय-व्यय पर सामान्य चर्चा दिनांक 1म2 एवं 13 फरवरी को होगी तथा विभागवार अनुदान की मांगों पर दिनांक 15 फरवरी से 26 फरवरी तक चर्चा होगी एवं विनियोग विधेयक का पुरस्थापन दिनांक 16 फरवरी को तथा उस पर विचार एवं पारण दिनांक 27 फरवरी को होगा। वर्ष 2017-18 के चतुर्थ अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन 6 फरवरी को होगा एवं अनुपूरक अनुमान पर चर्चा, पारण एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक का पुर:स्थापण एंव पारण 7 फरवरी को होगा। इस सत्र में छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय एवं अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के निशन का उल्लेख भी किया जाएगा। इस सत्र में अभी तक सदस्यों से प्राप्त विभिन्न सूचनाओं का विवरण निम्नानुसार है। प्रश्रों की कुल 2670 सूचनाएं प्राप्त हुई है, जिनमें से तारांकित प्रश्र की कुल संख्या 1352 है एवं अतारांकित प्रश्रों की कुल संख्या 1318 है। इसी प्रकार ध्यानाकर्षा की 66 सूचनाएं, नियम 139 के अधीन 2 सूचनाएं तथा अशासकीय संकल्पों की 8 सूचनाएं प्राप्त हुई है। शासन की ओर से अभी तक निम्रानुसार तीन विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त हुई है। एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्टस विधेयक 2018, छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा परिषद विधेयक 2018 तथा छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) विधेयक 2018।