रायपुर :बजट फसलों की सही कीमत मिलती तो अन्नदाता आत्महत्या नहीं करते-कन्हैया अग्रवाल
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने आम बजट को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि जेटली की केतली से कसैला पानी निकला है । जुमलों की सरकार में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की घोषणा की थी पर बजट में मात्र 70 लाख रोजगार की संभावना जताई गई है। बजट में आम जनता को आयकर से राहत की उम्मीद थी पर उसमें भी करारोपण करते हुए सेस 1 प्रतिशत और बढ़ा दिया गया है यह बजट पूरी तरह महंगाई को बढ़ाने वाला और मध्यम वर्गीय परिवारों पर कुठाराघात करने वाला बजट साबित होगा ।
उन्होंने कहा कि बजट में बुलेट ट्रेन, हाई स्पीड ट्रेन जैसी उम्मीदों को छोड़ दिया गया है । श्री अग्रवाल ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स और आयकर में भारी भरकम वृद्धि की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने व्यापार जगत की ही ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगाया है । जेटली जी खुद 5 लाख तक की आय को आयकर मुक्त करने की मांग करते आए थे पर अपने अंतिम बजट में भी उन्होंने अपने जुमले को शामिल नहीं किया । जीएसटी और नोटबंदी की वजह से गिरते व्यापार को उबारने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है ए वित्त मंत्री और सरकार ने उद्योगों को लाभान्वित करने कारपोरेट टैक्स में टर्नओवर छूट की सीमा बढ़ाई है पर गृह, कुटीर और लघु उद्योगों को बंद होने से बचाने कोई प्रस्ताव बजट में नहीं किया गया है । कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से नित्य उपयोग की वस्तु मोबाइल और टीवी के दाम भी बढ़ेंगे ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि लांग टर्म गेन पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाए जाने से सुरक्षा धन के रूप में जमा की भावना हतोत्साहित होगी साथ ही शेयर की आय पर भी भारी भरकम टैक्स के रोपण से शेयर बाजार कमजोर होगा । कर्मचारियों को मिली डिडक्शन योजना और सीनियर सिटीजन को मामूली फायदा बजट में दिया गया है । किसानों की योजनाओं के नाम पर एक बार फिर उन्हें ठगने का प्रयास किया गया है अन्नदाता को यदि उपज का सही मूल्य मिल जाता तो हजारों अन्नदाता आत्महत्या नहीं करते।