रायपुर: राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल पर वर्ष 2018-19 के रेल बजट में राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन, डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन और नागपुर-चिरमिरी हाल्ट 11 किलोमीटर रेल लाईन की मंजूरी दी गयी है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है। डॉ. सिंह से आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक एस.एस. सोईन ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को रेल बजट में छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत परियोजनाओं की जानकारी दी। सोईन ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन के दक्षिण छोर में सीधे प्रवेश की सुविधा नहीं दी। अब सीधे प्रवेश की सुविधा विकसित की जाएगी। स्टेशन से गुडस शेड दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा और प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाएगा। इस कार्य के लिए रेल बजट में राजनांदगांव के लिए पचास करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा यह काम कराया जाएगा। डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार के लिए 11 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री से सोईन की मुलाकात के दौरान राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह, राज्य सरकार के सचिव वाणिज्य एवं उद्योग सुबोध सिंह और मुख्यमंत्री के ओएसडी विक्रम सिसोदिया भी मौजूद थे।